एक सफल बिजनेसमैन की शादी एक समझदार और आत्मनिर्भर महिला से हुई। बिजनेसमैन को अक्सर लगता कि वह हर बहस में अपनी पत्नी से हार जाता है।
पति चला गया। पत्नी ने उसका चल रहा बिज़नेस संभाला। उसने पुराने तरीकों को बदल दिया—कर्मचारियों के साथ पारदर्शिता बढ़ाई, नई टेक्नोलॉजी अपनाई, सैलरी बढ़ाई और सबको अपनी टीम जैसा सम्मान दिया। नतीजतन कंपनी ने पहले से कहीं ज्यादा मुनाफा कमाया।
पत्नी ने उस पैसे से एक शानदार बंगला खरीदा, साथ ही अपना डेयरी प्रोडक्ट ब्रांड लॉन्च किया। वह खुद सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई, ब्रांड को प्रमोट किया और बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए।
एक दिन वह बिज़नेस डील के बहाने पति वाले शहर पहुँची। नई पहचान और लुक में उसने अपने ही पति को अपने प्रोडक्ट्स बेचे। बातचीत के दौरान दोनों करीब आए और पति ने उसे अपनी निजी जिंदगी में जगह दी, बिना जाने कि वह उसकी ही पत्नी है। जाते-जाते पति ने उसे एक खास रिंग गिफ्ट की।
कुछ समय बाद पत्नी एक बच्चे की माँ बन गई।
दो साल बाद पति जब लौटा तो बंगला और बिज़नेस देखकर खुश हुआ, लेकिन बच्चे को देखकर गुस्से में बोला, "ये बच्चा किसका है?"
पति चुप हो गया।

0 Comments